दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह के घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चे के जन्म की खबर खुद बलकौर सिंह ने दी थी. अब उन्होंने भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलकौर सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार हमारे परिवार को परेशान कर रही है. इस बच्चे को लीगल साबित करने के लिए मुझसे तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. बलकौर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो जारी किया है.
सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो बयान में बलकौर सिंह ने कहा, 'दो दिन पहले हमारे घर में वाहेगुरु की कृपा से हमारा शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) वापस आया था. आज सुबह से मैं बहुत परेशान हूं. सोचा आपको भी इस बारे में पता होना चाहिए कि प्रशासन मुझे परेशान कर रहा है. कह रहा है कि आप इस बच्चे के डॉक्यूमेंट लाओ. मैं सरकार से, खासकर सीएम साहब से एक विनती करना चाहता हूं कि आप थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो.'
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Net Worth: सिद्धू मूसेवाला के पास थी इतनी संपत्ति, अब नन्हा भाई होगा पूरी प्रॉपर्टी का मालिक!
भगवंत मान सरकार पर हमला
भगवंत मान को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यहीं रहता हूं, यहीं रहूंगा. आप जहां बुलाओगे मैं वहां पहुंचूंगा. कृपा करके मेरा ट्रीटमेंट पूरा होने दो. मैंने हर जगह कानून का पालन किया है, अगर आपको फिर भी यकीन नहीं है तो आप एफआईआर दर्ज करके मुझे जेल के अंदर कर दो. फिर जांच करो. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं सारे लीगल दस्तावेज दिखाकर फिर भी बरी निकलूंगा.'
कांग्रेस ने बताया बेशर्मी की हद
पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इसे लेकर भगवंत मान सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा, “भगवंत मान बेशर्मी की हद है! पंजाब और दुनिया भर में रहने वाले लोग बच्चे के जन्म का जश्न मना रहे हैं, आप और आपकी सरकार इस खुशी को सहन नहीं कर पा रहे हैं! आपको एक नवजात बच्चे से कैसा डर है, जो सरदार बलकौर सिंह जी और उनके परिवार को इतनी परेशानी हो रही है?'
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर नन्हे मेहमान के जन्म तक... ऐसे गुजरे मूसेवाला फैमिली के 2 साल
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ भी एक चमत्कार हुआ है. सिद्धू मूसेवाला का घर नन्हेमान की किलकारियों से गूंज उठा हुआ. 58 साल की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और नन्हे मेहमान संग फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- शुभदीप के चाहने वालों के आशीर्वाद से परमात्मा ने शुभ के छोटे भाई को हमारे ग्रुप में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हैं.
कमलजीत संधू