'इंसाफ ना मिला तो देश छोड़ देंगे...', Sidhu Moose Wala के पिता ने बयां किया दर्द

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने सरकार और सिस्टम पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बेटे का केस वापस ले लेंगे. फिर चाहे बांग्लादेश जाकर रहना पड़े. सरकार को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का बेटा मरा है. इनको तो सिर्फ इलेक्शन की चिंता है.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे उनके चाहने वाले सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे उनके चाहने वाले

aajtak.in

  • मानसा,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 5 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. रविवार को उनके घर पर सिंगर के फैंस पहुंचे. इनको संबोधित करते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपना दर्द बयां किया. सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "अगर इंसाफ ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे". 

अभी तक इंसाफ नहीं मिला 
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा, "मैंने देश की सेवा की है. रिटायर फौजी हूं. इंसाफ के लिए लगातार मांग कर रहा हूं. मगर अभी तक इंसाफ नहीं मिला बल्कि परेशान किया जा रहा है". 

Advertisement

सिद्धू के हमदर्दों को परेशान किया जा रहा
उन्होंने कहा कि डीजीपी से मिलने का समय मांगा है. 25 नवंबर तक इंतजार करेंगे. फिर भी न्याय ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे. बलकार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी लड़कियों को भी तंग कर रही है. बेटे से जो हमदर्दी से जुड़ा था, उन्हें परेशान किया जा रहा है. जैनी जोहल (पंजाबी सिंगर) को नोटिस भेजा गया है. 

बेटे को बदनाम किया जा रहा
बलकार सिंह का कहना है कि जांच एजेंसी या सरकार को जो सवाल पूछना है हमसे से पूछे. कहा कि सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल, मोबाइल और गाड़ी अभी भी पुलिस के पास है. मेरे बेटे को बदनाम किया जा रहा है. 

बेटे का केस वापस ले लेंगे
बलकार सिंह ने सरकार और सिस्टम पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने दो टूक कहा, "अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बेटे का केस वापस ले लेंगे. फिर चाहे बांग्लादेश जाकर रहना पड़े. सरकार को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का बेटा मरा है. इनको तो सिर्फ इलेक्शन की चिंता है. सरकार का सिस्टम खराब होने की वजह से लगातार नौजवान विदेश जा रहे हैं". 

Advertisement

मां ने भी लोगों को संबोधित किया
वहीं सिद्धू मूसेवाला की मां ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कभी किसी का बुरा नहीं किया था. कुछ लोग उसे बदनाम कर रहे हैं. सिद्धू धार्मिक ऐप तैयार कर नौजवानों को अच्छी राह के लिए प्रेरित करना चाहते थे.

रिपोर्टः अमरजीत चहल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement