अमरिंदर सरकार के खिलाफ अकाली दल ने निकाला मार्च, पुलिस ने भांजी लाठियां

पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च निकाला. इसमें अकाली दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.

Advertisement
अमरिंदर सरकार के खिलाफ शिअद का मार्च अमरिंदर सरकार के खिलाफ शिअद का मार्च

राम कृष्ण / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च निकाला. इसमें अकाली दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने इनको मार्च के दौरान बीच में ही रोक लिया. इसके चलते अकाली दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

Advertisement

इन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पांच वाटर कैनन टैंकर लगाए थे, जिनका पानी खत्म हो गया. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बैरीकेड को उखाड़ फेंका. हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे गुस्साए अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर उल्टे पुलिस को ही खदेड़ दिया.

पुलिस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं की यह रस्साकशी तकरीबन एक घंटे तक चली. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के साथ हरियाणा व पंजाब के रिजर्व बटालियन के जवानों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया था.

अकाली दल ने कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने और जनता से किए गए तमाम वादे पूरे नहीं करने के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था. अकाली दल ने अमरिंदर सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. दल का कहना है कि सूबे में किसानों की हालत बेहद खराब है. उनको तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement