इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव में पंजाब के अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम में भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल भी पहुंचे. मित्तल ने कॉन्क्लेव के 'वॉन्टेड एन इनकम रेवोल्यूशन फॉर पंजाबस्टेट ऑफ स्टेट पंजाब' सत्र में हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने किया.
राकेश भारती ने इस कार्यक्रम में कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पंजाब को आज की तारीख में समझने की जरूरत है, क्योंकि वह प्रत्येक 5 या 10 साल में वित्तीय घाटे या नुकसान के दलदल में फंसकर विकास की बात नहीं कर सकता है.
ड्रग्स पर पंजाब में शुरुआती काबू
मित्तल की मानें तो सभी राजनीतिक दलों को राज्य को विकसित बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. राकेश ने अमरिंदर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने ड्रग्स की समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिया है. लेकिन अब भी युवाओं को ड्रग्स के बचाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अब सरकार को जरूरत है कि पंजाब से ड्रग्स की लत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पहले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे.
इसके अलावा पंजाब में घटते जलस्तर पर चिंता जताते हुए राकेश भारती ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है. इससे जल्द निपटने के लिए सरकार को रोडमैप बनाने की जरूरत है. अगर समय रहते जलस्तर की समस्या के लिए कदम नहीं उठाए गए तो इसकी सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ने वाली है.
बता दें, दिनभर चलने वाले SoS कार्यक्रम में इंडिया टुडे के मंच पर कारोबार, शिक्षा और मनोरंजन क्षेत्र के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मनप्रीत सिंह बादल के अलावा उद्योग जगह की बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी.
अमित कुमार दुबे