पंजाब: पेंशन इश्तेहार के लिए बनाए गए हीरो बुजुर्ग को ही नहीं मिली कभी पेंशन

पंजाब में जैसे-जैसे 2017 के चुनाव का नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे हर पार्टी की तरफ से इश्तेहारों का सहारा बड़े स्तर पर लिया जा रहा है. जिससे लोगो का ध्यान खींचा जा सके. लेकिन कई बार फिल्मी नाटकों की तरह ये इश्तेहार काल्पनिक निकलत हैं.

Advertisement
प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री पंजाब

अमित रायकवार / सतेंदर चौहान

  • पंजाब ,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पंजाब में जैसे-जैसे 2017 के चुनाव का नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे हर पार्टी की तरफ से इश्तेहारों का सहारा बड़े स्तर पर लिया जा रहा है. जिससे लोगो का ध्यान खींचा जा सके. लेकिन कई बार फिल्मी नाटकों की तरह ये इश्तेहार काल्पनिक निकलत हैं.

पेंशन के लिए भटक रहा है बुजुर्ग
ताजा मामला फरीदकोट के एक गांव कलेर का है, जहां एक बुजुर्ग छैला सिंह की फोटो का पैंशन के सरकारी इश्तेहार में इस्तेमाल किया गया है. पंजाब सरकार के इस इश्तेहार को '9साल पंजाब सरकार के विकास के' में इस बुजुर्ग को पंजाब सरकार की तरफ से बढ़ाई गई पैंशन का जिक्र किया गया है पर असल में ये बुजुर्ग खुद पेंशन के लिए भटक रहा है. फरीदकोट के गांव कलेर के बुजुर्ग छैला सिंह ने कहा कि उसे पिछले 10 सालों से पैंशन को लेने के लिए दर दर भटक रहे हैं. बुजुर्ग छैला सिंह का कहना है कि उन्हें इश्तहार में फोटो की जरूरत नहीं हैं, मुझे बस मेरी पैंशन दिला दे दी जाए.

Advertisement

दस साल से नहीं मिली पेंशन
फीरदकोट गांव कलेर के निवासी छौला सिंह का कहना है कि मेरी फोटो लगाकर अखबार में सरकार अपना प्रचार कर रही है, और बोल रही है कि उन्होंने मेरे जैसे बुजुर्गों की पेंशन बढ़ा दी है. पर मुझे तो पिछले दस साल से पेंशन का एक रुपया तक नहीं मिला है. इसके अलावा कलेर गांव के एक ओर निवासी जसविन्दर सिंह ने कहा कि सरकार अखबार में ऐसे इश्तहारों से लोगों को गुमराह कर रही हैं

वहीं पंजाब सरकार का कहना है कि बुजुर्ग का फोटो इस इश्तेहार में सांकेतिक तौर पर लगाया गया था, और अगर बुजुर्ग को किसी तकनीकी कारणों के चलते पेंशन नहीं मिल रही, तो इसके लिए इलाके के टीसी को जांच करके जल्द पेंशन शुरु करने के लिए कह दिया गया है. सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है वो इस इश्तेहार से साफ हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement