पंजाब विधानसभा चुनाव- 2017 के लिए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 19 लोगों का नाम था, जबकि आप की दूसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम हैं. संजय सिंह के मुताबिक, दूसरी लिस्ट में संगठन के लोगों को महत्व दिया गया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें एडवोकेट, डॉक्टर और प्रोफेसर को शामिल किया गया है, जो पंजाब की भलाई के लिए अपना योगदान दे सके. संजय सिंह का कहना है कि कोई भी उम्मीदवार पार्टी के सामने अपने व्यक्तिगत भलाई से जुड़ी शर्त नहीं रखेगा. पार्टी के नियम के मुताबिक, एक परिवार से दो लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा. ये नियम सभी पर लागू है.
अकाली दल और बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने अकाली दल और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये दोनों पार्टियां हमारी पार्टी पर सिर्फ आरोप लगाती हैं. उनके पास कोई सबूत नहीं है, जो इन आरोपों को साबित कर सके.'
अंजलि कर्मकार