पंजाब: मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत, 25 घायल

धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
पटाखा फैक्ट्री में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI) पटाखा फैक्ट्री में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

पंजाब (Punjab) के मुक्तसर साहिब इलाके में लांबी के पिड सिंह वाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के एक गांव के पास का है. पटाखा निर्माण एवं पैकेजिंग इकाई में धमाका हुआ. 

पुलिस ने क्या बताया?

एजेंसी के मुताबिक, लांबी के पुलिस उपाधीक्षक जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि यह घटना श्री मुक्तसर साहिब में सिंघावली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्ट्री यूनिट में हुई. डीएसपी ने बताया कि विस्फोट के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement