पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने रचाई शादी, मोहाली के गुरुद्वारे में पति संग टेका मत्था

पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने मोहाली स्थित नाभा गुरुद्वारे में पति संग मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. बता दें कि अनमोल गगन पंजाब की खरड़ सीट से विधायक चुनी गई थीं. उसके बाद उन्हें भगवंत सरकार में मंत्री बनाया गया था.

Advertisement
अनमोल गगन मान ने रचाई शादी अनमोल गगन मान ने रचाई शादी

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

पंजाब की कैबिनेट मंत्री और खरड़ से AAP विधायक अनमोल गगन मान ने वकील शहबाज सिंह सोही के साथ शादी रचा ली है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनमोल गगन मोहाली स्थित जीरकपुर के नाभा साहिब गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंध गईं. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अपनी मंत्री की शादी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने नव दंपति को बधाई और शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement

अनमोल गगन के पति शहबाज एक कारोबारी घराने से हैं. उनका जीरकपुर में रियल एस्टेट का काम है. शहबाज का परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है. गुरुद्वारे में आनंद कारज के समय शहबाज ने पारंपरिक शेरवानी पहनी और गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी, जबकि मंत्रीजी गुलाबी लहंगा पहने हुए थीं. 

2022 में पहली बार बनीं विधायक 

चंडीगढ़ और मोहाली में अपना ज्यादातर समय बिताने वाली अनमोल गगन मान 2022 में खरड़ विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं. उन्होंने चुनाव के दौरान अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को हराया था. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. भगवंत सरकार में उन्हें पर्यटन, संस्कृति, श्रम और निवेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई. 

पंजाबी गायक हैं अनमोल गगन मान 

बता दें कि अनमोल गगन मान पेशे से पंजाबी गायब हैं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई गाने गाए. इसके बाद वह 2020 में AAP में शामिल हो गईं. जब 2022 में विधानसभा चुनाव हुए तो उन्होंने खरड़ सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जिसके बाद भगवंत मान सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया.

Advertisement

(इनपुट- देवेंद्र कुमार्)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement