पंजाब में जुलाई से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर बैन, नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

पंजाब सरकार ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बैन करने की घोषणा की है. जुलाई से इसपर प्रतिबंध रहेगा.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • जुलाई 2022 से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैन
  • प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद

पंजाब में जुलाई से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर बैन रहेगा. पंजाब सरकार ने रविवार को सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन की घोषणा की. सरकार का कहना है कि इससे राज्य को हरा-भरा और स्वस्थ बनाया जा सकेगा, साथी ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी.

जुलाई 2022 से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैन
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 पर सचिव, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण राहुल तिवारी ने राज्य में पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार के निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पंजाब को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए जुलाई 2022 से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. राहुल तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हमारे पूज्य गुरु साहिबों के बताए रास्ते पर चलकर पंजाब को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए संकल्पित है.

Advertisement

प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद
सचिव ने बताया कि अल्ट्रा-मॉडर्न प्लांट कुछ हद तक जल प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ खेती और अन्य संबद्ध गतिविधियों के लिए बेहतर पानी का उपयोग कर सकेंगे. जीवाश्म ईंधन आधारित औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस आधारित इकाइयों में बदलने के लिए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों में अत्याधुनिक मीटर स्थापित करने के साथ-साथ ऑनलाइन निगरानी स्टेशनों की जांच के लिए औद्योगिक इकाइयों की ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी है. इस वर्ष 1.20 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.

सचिव ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर योगदान के लिए शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य पर्यावरण पुरस्कार को संस्थागत बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए व्यक्तियों/संगठनों की ओर से की गई मेहनत के सम्मान में दिया जाएगा. राहुल तिवारी ने कहा कि यह पुरस्कार देश के महान सपूत और महान शहीद शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

Advertisement

सचिव ने पंजाब मिशन की मुख्य विशेषताओं को दिखाने के लिए 50 एमएलडीएस क्षमता का एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी), लुधियाना और पुष्पा गुजराल साइंस सिटी की गैलरी की शुरुआत की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement