'घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें', भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के सीएम मान ने की अपील

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. अमृतसर, पठानकोट और अन्य सीमा शहरों में गुरुवार रात पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं जिसके बाद सीएम मान ने ये अपील की है. पंजाब सरकार ने राज्य में अलर्ट घोषित करते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

Advertisement
सीएम भगवंत मान ने लोगों से की अपील सीएम भगवंत मान ने लोगों से की अपील

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए सैन्य तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्यवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की घबराहट की जरूरत नहीं है और सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. मुख्यमंत्री मान ने कहा, 'पेट्रोल, डीजल या अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. अफवाहों पर ध्यान न दें. लोग घबराकर अनावश्यक रूप से जरूरी सामान एकत्रित न करें. उन्होंने बताया कि सीमा जिलों में कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए मंत्रियों की तैनाती की जाएगी.

Advertisement

हालांकि, अमृतसर, पठानकोट और अन्य सीमा शहरों में गुरुवार रात के बाद से ही लोगों में घबराहट देखी जा रही है और कई लोग दालें, तेल, आटा, चीनी और नमक जैसे जरूरी सामानों को थोक में खरीद रहे हैं. पंजाब सरकार ने राज्य में अलर्ट घोषित करते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. 

पुलिस विभाग पहले ही छुट्टियों को रद्द कर चुका है. गुरुवार शाम को पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट भी लागू किया गया था. यह कदम उस सैन्य कार्रवाई के बाद उठाया गया है, जब भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.

मुख्यमंत्री मान ने यह भी घोषणा की कि पंजाब के सीमा क्षेत्रों में एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लिया गया है.

Advertisement

सीएम मान ने दोहराया कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर स्थिति से निपटने में सक्षम है. लोगों से शांति बनाए रखने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement