पंजाबः आज भगवंत मान से मिलेंगे कांग्रेस नेता सिद्धू, जानिए क्या है एजेंडा

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज शाम सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे. सिद्धू ने ट्वीट कर ये बताया है कि इस मुलाकात के दौरान किन मसलों पर बात होगी.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • कांग्रेस में ही घिरे हुए हैं नवजोत सिंह सिद्धू 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज यानी 9 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था में सुधार से जुड़े पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करूंगा. ये मुलाकात शाम 5 बजकर 15 मिनट पर होगी.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि पंजाब का भला मिलेजुले ईमानदार प्रयासों से ही हो सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात से दो दिन पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना की थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे लेकर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. सिद्धू ने कहा था कि पंजाब पुलिस का जिस तरह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सही नहीं है.

नवजोत सिंह सिद्धू की इस मुलाकात के पंजाब में अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. सिद्धू और भगवंत मान की ये मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में घिरे हुए हैं और माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोई एक्शन ले सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इससे पहले भगवंत मान की तारीफ भी कर चुके हैं. सिद्धू ने भगवंत मान को ईमानदार आदमी बताते हुए कहा था कि उनपर कभी अंगुली नहीं उठाई और अगर वे लड़ते हैं तो मेरा समर्थन उनके साथ रहेगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने तो यहां तक कह दिया था कि वे पार्टी की लाइन से हटकर भी पंजाब की लड़ाई में भगवंत मान का साथ देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement