पंजाब के जालंधर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी. जालंधर देहात के थाना करतारपुर के अंतर्गत आने वाले गांव मंद मोड़ में एक खेत में मिसाइल का टुकड़ा मिलने की सूचना मिली, जबकि कांगनीवाल गांव में तेज धमाके से कई घरों के शीशे और दरवाजे टूट गए. इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार, गांव मंद मोड़ में ग्रामीणों ने खेतों में एक धातु का बड़ा टुकड़ा पड़ा देखा, जो पहली नजर में किसी मिसाइल का हिस्सा लग रहा था. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी थाना करतारपुर को दी. सूचना मिलते ही एसएचओ रमनदीप और डीएसपी करतारपुर विजय कंवरपाल मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई. शुरुआती जांच में यह सैन्य या रक्षा प्रणाली से जुड़ा टुकड़ा लग रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए तकनीकी जांच कर रही हैं.
धमाके से दहशत, कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त
दूसरी ओर, जालंधर के ओल्ड होशियारपुर रोड स्थित कांगनीवाल गांव में करीब 1:30 से 1:45 बजे के बीच जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव से करीब 5-6 घरों के खिड़की-दरवाजे टूट गए. वहीं, गली में खड़ी एक कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में एक प्रवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस, गांव में डर का माहौल
गांववालों ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर चली गई. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. घटनास्थल से मिले अवशेष और विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए मामला गंभीर लग रहा है. गांववालों के चेहरों पर डर और अनिश्चितता का माहौल साफ नजर आ रहा है.
फिलहाल, दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं. सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की टीमें इस बात की तह तक जाने में जुटी हैं कि आखिर खेत में मिसाइल का टुकड़ा कैसे पहुंचा और धमाका किस वजह से हुआ.
aajtak.in