कोबरा को बेडरूम में देखकर फूले हाथ पांव, घर से निकलने लगे एक के बाद एक कई सांप

पंजाब के जालंधर में एक घर से कोबरा समेत एक के बाद एक कई सांप निकलने लगे जिसे देखकर परिवार वालों के हाथ-पांव फूल गए. ये सांप एक बेड के अंदर छुपे हुए थे जिन्हें सपेरों ने ढूंढ कर बाहर निकाला. घर में पाए गए सभी सांप जहरीले थे. पास में ही खेत होने की वजह से उनके घर में आने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Advertisement
पंजाब में एक घर से निकले कई सांप पंजाब में एक घर से निकले कई सांप

कमलजीत संधू

  • जालंधर,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

पंजाब के जालंधर में एक घर में उस वक्त दहशत फैल गई जब रूम से एक के बाद एक कई जहरीले सांप निकलने लगे. मामला जालंधर कैंट के दीप नगर इलाके का है जहां रंजीन एवन्यू में घर से एक साथ चार सांप निकले हैं. 

घरवालों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए, काफी मशक्कत के बाद दो सपेरों ने इन सांपों को पकड़ा और कमरे से बाहर निकाला.  दरअसल मकान नंबर 707 (विजय विला) के मालिक मुकेश कुमार धवन ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके डबल बेड में से सांप की चमड़ी भी निकली थी. 

Advertisement

यहां देखिए वीडियो

ऐसे में उनके परिवार वाले काफी डरे हुए थे. इसी को देखते हुए उन्होंने दो सपेरों को बुलाया और फिर उनके घर से सपेरों ने 4 सांप पकड़े हैं. मुकेश का कहना है कि सांप कब से घर में रह रहे हैं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

घर के मालिक ने कहा कि मकान में उनकी पत्नी, मां और छोटी बच्ची रहती हैं. शुक्र है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि पंजाब में रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और स्पेक्टेल्ड कोबरा नस्ल के सांप पाए जाते हैं. 

पकड़ा गया एक सांप कोबरा नस्ल का है. वहीं जिस इलाके में एक घर से ये सांप पकड़े गए हैं वो खेत के आसपास है. खुला इलाका होने के कारण अक्सर यहां सांप निकलते रहते हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement