DSP के घर से लाखों की चोरी, काम करने वाली दोनों महिलाएं CCTV में कैद

बठिंडा में एक डीएसपी के घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों दोषी महिलाओं की तलाश की जा रही है, जिन्होंने करीब 20 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं.

Advertisement
CCTV में कैद हुई महिलाएं. CCTV में कैद हुई महिलाएं.

aajtak.in

  • बठिंडा,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

पंजाब के बठिंडा में एक डीएसपी के घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीएसपी की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें घर में सफाई का काम करने वाली दोनों महिलाएं वारदात को अंजाम देती नजर आईं.

Advertisement

डीएसपी के घर में सफाई का काम करने वाली दोनों महिलाओं की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सीआईडी ​​में तैनात अधिकारी के घर में दो महिलाओं ने चोरी की है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों दोषी महिलाओं की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छुट्टियों में घर आया अग्निवीर गाड़ियों की स्नैचिंग में पकड़ा गया, गनपॉइंट पर कैब ड्राइवर्स से करता था लूटपाट

जिन्होंने करीब 20 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषी महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में होंगी. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

पर्स चोरी कर कैश निकाला, फिर Aadhaar और PAN कार्ड डाक से घर भेजे

Advertisement

बता दें कि चोरी की पंजाब के जलालाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज लौटा दिए. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि चोर ने 7 हजार रुपये कैश वापस नहीं किया, लेकिन उसने Aadhaar कार्ड, PAN कार्ड आदि डाक से पीड़ित के घर भेज दिए. पीड़ित ने इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी. उनका कहना है कि उनके लिए दस्तावेजों का वापस मिलना ही सबसे बड़ी राहत की बात है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- कुणाल बंसल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement