सीनियर आईएएस अधिकारी विनी महाजन को पंजाब की मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने करण अवतार सिंह की जगह ली है. विनी महाजन इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हैं. वो पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. विनी महाजन पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की पत्नी हैं.
विनी महाजन ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई और कोलकाता स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट किया है. बताया जा रहा है कि करण अवतार सिंह को रिटायर होने से पहले पंजाब के मुख्य सचिव पद से हटाकर विनी महाजन को नियुक्त किया गया है.
हाल ही में पंजाब के मंत्री मनप्रीत बादल, चरणजीत सिंह चन्नी और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का करण अवतार सिंह के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद इन मंत्रियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करण अवतार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी. इन मंत्रियों ने यहां तक कह दिया था कि अगर करण अवतार सिंह कैबिनेट बैठक में आए, तो वो हिस्सा नहीं लेंगे.
इसके बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को करण अवतार सिंह को 11 मई की कैबिनेट बैठक से बाहर बैठने के लिए कहना पड़ा था. विनी महाजन पंजाब की मुख्य सचिव उस समय बनाई गई हैं, जब पंजाब समेत देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पंजाब के मंत्री ने कोरोना के लिए दिल्ली को बताया जिम्मेदार, कहा- लग सकता है लॉकडाउन
पंजाब समेत पूरे हिंदुस्तान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 768 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 120 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चार लाख 90 हजार 400 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 15 हजार 301 लोगों की जान जा चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सतेंदर चौहान