पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध शुरू की है. इस मुहिम के तहत पिछले 41 दिनों में 5537 ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है और 3279 के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं.
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पिछले 41 दिनों से युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू की गई है.
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार पिछले तीन साल से नशे के खिलाफ पूरी ताकत से जुटी हुई है, लेकिन पिछले 41 दिनों में नशा तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल कार्रवाई शुरू की गई है, कई तस्करों की संपत्ति जब्त की गई है.
'5537 ड्रग पेडलर गिरफ्तार'
उन्होंने ये भी बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत अब तक NDPC के तहत 3279 FIR दर्ज की गई हैं और 5537 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हरियाणा के अधिकारी से 4 किलो हेरोइन बरामद
हरपाल चीत ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को अमृतसर में हरियाणा के प्रवर्तन अधिकारी को पंजाब में पकड़ा गया है, जिसके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी. उन्होंने पड़ोसी राज्यों पर पंजाब में नशे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के अधिकारी की गिरफ्तारी चिंता की बात है.
उन्होंने बताया कि 41 दिनों में लगभग 212 किलो हेरोइन, 7 क्विंटल भुक्की, 105 किलो ओपीएम, 6 किलो चरस और 6 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है.
कमलजीत संधू