'हरियाणा अफसर के पास 4 Kg हेरोइन मिलना चिंता की बात', बोले पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इस मुहिम के तहत 5537 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 3279 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि पंजाब में हरियाणा के एक अधिकारी को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा. पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा.

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध शुरू की है. इस मुहिम के तहत पिछले 41 दिनों में 5537 ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है और 3279 के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं.

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पिछले 41 दिनों से युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू की गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार पिछले तीन साल से नशे के खिलाफ पूरी ताकत से जुटी हुई है, लेकिन पिछले 41 दिनों में नशा तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल कार्रवाई शुरू की गई है, कई तस्करों की संपत्ति जब्त की गई है. 

'5537 ड्रग पेडलर गिरफ्तार'

उन्होंने ये भी बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत अब तक NDPC के तहत 3279 FIR दर्ज की गई हैं और 5537 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

हरियाणा के अधिकारी से 4 किलो हेरोइन बरामद

हरपाल चीत ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को अमृतसर में हरियाणा के प्रवर्तन अधिकारी को पंजाब में पकड़ा गया है, जिसके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी. उन्होंने पड़ोसी राज्यों पर पंजाब में नशे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के अधिकारी की गिरफ्तारी चिंता की बात है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 41 दिनों में लगभग 212 किलो हेरोइन, 7 क्विंटल भुक्की, 105 किलो ओपीएम, 6 किलो चरस और 6 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement