Punjab: पहले रेकी, फिर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां… सिद्धू मूसेवाला के करीबी गीतकार Bunty Bains पर फायरिंग का देखिए CCTV फुटेज 

पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर जानलेवा हमला हुआ. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दो हमलावर पहले रेस्टोरेंट में आकर रेकी करते हैं. फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं. बंटी बेंस ने आज तक को बताया कि उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. 

Advertisement
नकाबपोश शूटर्स ने पहले रेस्टोरेंट में रेकी की, फिर चलाई गोलियां. नकाबपोश शूटर्स ने पहले रेस्टोरेंट में रेकी की, फिर चलाई गोलियां.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस (Bunty Bains) पर फायरिंग करने का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि नकाबपोश दो शूटर उस रेस्टोरेंट में आते हैं. इसके बाद रेकी करते हैं. फिर जहां बंटी बेंस बैठे थे, उस रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. 

वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि, इस हमले में बंटी बैंस की जान बाल-बाल बच गई है. यह वारदात पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना के बाद बंटी बैंस ने आजतक को बताया कि उन्हें मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से धमकी भरा फोन आया था.

Advertisement

देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित कंपोजर Bunty Bains पर जानलेवा हमला, सिद्धू मूसेवाला से था खास कनेक्शन

गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से मिली थी फोन पर धमकी  

उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. बताते चलें कि कनाडा से गैंग को ऑपरेट करने वाला लकी पटियाल लारेंस बिश्नोई का एंटी है और वह बंबिहा गैंग को लीड कर रहा है. इस घटना के बाद पुलिस फायरिंग की वारदात की जांच कर रही है. 

सिद्धू मूसेवाला सहित कई सिंगर्स को बुलंदियों पर पहुंचाया 

बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगर्स को बंटी बैंस ने शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है. सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंटी बैंस की कंपनी सिद्धू मुसेवाले का काम मैनेज करती थी.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला ने कम उम्र में गाए थे कई हिट गाने 

सिद्धू मूसेवाला ने अपनी आवाज और गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके गानों की गूंज विदेश तक सुनाई देती थी. सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. कम उम्र में उन्होंने कई हिट गाने गाए थे. मगर, उन्हें गैंगस्टर रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता था. मूसेवाला पर खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप था. मगर, इसके बाद भी सिद्धू मूसेवाला के फैंस उन पर फिदा रहते थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement