पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक बार फिर पाकिस्तान से आए हेरोइन के जखीरे को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार को सीआईए की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक हैं. एक की उम्र 19 वर्ष और दूसरे की 21 वर्ष है.
जानकारी के मुताबिक, यह हेरोइन पाकिस्तान से सरहदी खेतों के रास्ते मंगवाई गई थी. आरोपी युवाओं ने जल्द अमीर बनने की चाह में नशे के धंधे में कदम रखा और खुद को दलदल में धंसा लिया. पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क सीमापार से संचालित होता है, जिसमें स्थानीय युवाओं को लालच देकर इस्तेमाल किया जाता है.
एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाइयां कर रही है. उन्होंने बताया कि कल भी चार नशा तस्करों को चार किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. और आज फिर एक बड़ी खेप पकड़ी गई है.
उन्होंने यह भी बताया कि जो तस्कर जेल में रहते हुए भी पाकिस्तान के नेटवर्क से संपर्क बनाए रखने की कोशिश करते हैं, उन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in