2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आई हैं. उन्होंने INDIA का गठन कर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि कई राज्यों में गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच तकरार भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ पंजाब में भी सामने आ चुका है, जहां कांग्रेस गठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने का विरोध कर रही है तो वहीं भगवंत मान सरकार में मंत्री ने भी हाल ही में बयान देकर राजनीतिक बाजार को गरमा दिया था. मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा था कि पंजाब में के साथ आम आदमी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी.
इस सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 13 से 15 सितंबर तक के वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के हिस्सा लेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से की गई कुछ बड़ी गारंटियों को भी पूरा करेंगे. इस कड़ी में बुधवार को उन्होंने शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. हालांकि केरजीवाल ने कांग्रेस या फिर पंजाब में गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन वन एजुकेशन का नारा दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के अन्दर आज से शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो रही है. आज गुरुओं की धरती पर जिस स्कूल का उद्घाटन हुआ है, वो मामूली स्कूल नहीं है. पूरे पंजाब के किसी प्राइवेट स्कूल में ऐसी सहूलियत नहीं होंगी, जो हमने सरकारी स्कूल में दी हैं. एक शफूगा छोडा हुआ है वन नेशन वन इलेक्शन. हमें नहीं चाहिए ये. अगर ये हुआ तो पूरे पांच साल ये शकल नहीं दिखाएंगे. आज जरूरत है वन नेशन वन एजुकेशन और वन हेल्थ की.
पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी AAP vs कांग्रेस
पंजाब के बाद हरियाणा में भी इंडिया एलाइंस को लेकर दरार सामने आई है. कारण, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा है कि गठबंधन की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरीके से सक्षम है. सभी 10 की 10 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उधर, आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग करने पर हुड्डा ने कहा कि सीट मांगने का भी कोई आधार होता है. हाल ही में आदमपुर विधानसभा सीट का चुनाव हुआ था, इसमें आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. इसलिए सभी सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में फिर की अपने दावेदारी पेश कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं. कोई भी दावेदार हो सकता है. फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन कोई अगर मुझसे पूछेगा तो मैं अपनी दावेदारी तो पेश करूंगा ही. कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है. पार्टी में जान है, इसलिए ऐसी चीज होती रहती है. प्रजातांत्रिक पार्टी है, हर किसी को पार्टी में अपनी बात रखने का अधिकार है.
कमलजीत संधू / सतेंदर चौहान