चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे आज यानी सोमवार को घोषित किए जाएंगे. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव भी बेहद खास माना जा रहा है. चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 35 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे के आसपास चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
नगर निगम चुनाव में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल 6 लाख 33 हजार 475 वोटर्स ने वोट डाला था. जो कि पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. 2016 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.5 था. जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 16 में सबसे ज्यादा (72.81 फीसदी) वोटिंग हुई थी. वहीं वार्ड नंबर 23 में सबसे कम (42.66 फीसदी) वोटिंग हुई थी. साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे, जिनको बढ़ाकर अब 35 किया गया है.
चौतरफा है मुकाबला
इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, AAP और अकाली दल + बीएसपी के गठबंधन में चौतरफा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही है. वहीं अकाली दल बीजेपी से अलग होकर BSP संग गठबंधन कर मैदान में है.
साल 2016 में बीजेपी-SAD (अकाली दल) के गठबंधन ने 26 वार्ड में से 20 में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ चार सीट आई थी, बाकी एक सीट अकाली और दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थीं.
(इनपुट - ललित शर्मा)
aajtak.in