पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की है. पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शहीद स्मारक पर शपथ लेने का ऐलान किया था. भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
होशियारपुर जिले के खटकर कलां गांव में भगत सिंह सिंह मेमोरियल से सटे एक बड़े ग्राउंड में सुरक्षा के लिए आसपास के जिलों से भी पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात किया गया है. पूरा गांव और कार्यक्रम स्थल छावनी में तब्दील हो गया है. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर भी बसंत का रंग साफ दिख रहा है. पंडाल को खास तौर पर पीले रंग से सजाया जा रहा है.
शपथ ग्रहण के लिए बनाए गए मुख्य मंच के नजदीक दाएं और बाएं अलग मंच बनाया गया है. मुख्य मंच के समीप बनाए गए एक मंच पर पंजाब के नवनिर्वाचित विधायक और AAP के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि भगवंत मान ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि 16 मार्च को करीब 12.30 बजे खटकर कलां गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नहीं होगा कोई वीवीआई गेस्ट
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में कोई वीवीआईपी गेस्ट नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो दिल्ली की ही तरह पंजाब में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आम आदमी पार्टी ने किसी भी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री या किसी भी पार्टी के बड़े नेता को निमंत्रण नहीं दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
भगवंत मान से जनता को हैं उम्मीदें
पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान से जनता को काफी उम्मीदें हैं. खटकर कलां गांव के दिलदार सिंह ने कहा कि भगवंत मान से उम्मीद है कि युवाओं के लिए काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि नई सोच के साथ किसानों के लिए बेहतर काम की उम्मीद है. घर-घर में नशाखोरी है. नशा मुक्त पंजाब के निर्माण से सूबे में बदलाव होगा.
खटकर कलां गांव की किरण ने इस दफे पहली बार वोट डाला. किरण ने भगवंत मान से बड़े बदलाव की उम्मीद जताई है. किरण के पिता दुबई में नौकरी करते हैं लेकिन पंजाब में ही काम करना चाहते हैं. किरण ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा तो नशे की समस्या भी खत्म होगी. वहीं, रानी नाम की मजदूर महिला ने कहा कि भगत सिंह के नाम से फैक्ट्री बनेगी तो महिलाओं के साथ ही घर के पुरुषों को भी काम मिलेगा.
पंकज जैन