अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में की घर घर राशन योजना की शुरुआत, बोले-किसी नेता में रोकने की हिम्मत नहीं

शनिवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ घर-घर जाकर राशन बांटा और डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन की शुरुआत की. बता दें कि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं हो पाई थी और काफी विवादों में रही थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

शनिवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ घर-घर जाकर राशन बांटा और डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन की शुरुआत की. बता दें कि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं हो पाई थी और काफी विवादों में रही थी. घर-घर राशन योजना दिल्ली में लागू न होने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसी पार्टी, किसी नेता की हिम्मत नहीं है, कि इस योजना का कोई रोक सके.

Advertisement

घर-घर राशन योजना लागू करने का मकसद बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल से सरकार गरीबों के लिए राशन भेज रही है, लेकिन उन तक यह राशन नहीं पहुंचता है. गरीब धक्के खाते हैं, बार-बार राशन की दुकान में जाते हैं, लेकिन इनका राशन चोरी हो जाता है. अगर 100 किलो राशन ऊपर से चलता है तो 10 से 15 किलो राशन ही गरीबों तक पहुंचता है. बाकी सारा राशन बीच में बैठे दलाल, नेता और अफसर खा जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनाएंगे...', ED के नोटिस पर बोले CM केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 सालों में कई पार्टियों की सरकार आई लेकिन राशन की चोरी बंद नहीं हुई. चोरी बंद हो सकती थी लेकिन उनकी नियत खराब थी. राशन चोरी करने वाले यह नेता थे और यह पार्टियों चोरियां करती थी. राशन चोरी करके ये चुनाव लड़ा करते थे. अब पंजाब में ईमानदार सरकार आई है. आज पवित्र धरती से घर-घर राशन योजना शुरू हो रही है. अरबो रुपए का काला धंधा इस देश में चल रहा था, आज उस काले धंधे को रोकने की शुरुआत हुई है.

Advertisement

आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक राशन लेने के लिए धक्के खाने पड़ते थे, लेकिन घर-घर राशन योजना के तहत जो आटा दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री खाते हैं, वही आटा आपको पैक करके हर महीने घर में आकर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: MOTN: राहुल, केजरीवाल या ममता...जानें- विपक्षी दलों का सबसे लोकप्रिय नेता कौन

केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना
वहीं केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने की कोशिश की लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने हमारी योजना बंद कर दी. मुझे बहुत दुख हुआ, फिर एक रात को भगवान मेरे सपने में आए. भगवान ने मुझसे कहा कि अरविंद तू चिंता मत कर, अच्छा काम कर रहा है तेरी राशन की योजना एक न एक दिन हम जरूर लागू करवाएंगे. और ऊपर वाले ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी.

केजरीवाल ने कहा कि यह घर-घर राशन योजना पंजाब तक सीमित नहीं रहने वाली है. आज से 5 से 10 साल के अंदर एक न एक दिन आएगा, जब पूरे देश के अंदर यह योजना लागू होगी. किसी पार्टी, किसी नेता की हिम्मत नहीं है, इस योजना का कोई रोक नहीं सकता. एक दिन देश के हर घर में मुफ्त राशन योजना चालू होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement