लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 करने का सरकारी फैसला आ चुका है लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद इसके बिलकुल खिलाफ हैं. सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने आजतक की संवाददाता से बात करते हुए कहा कि माहौल खराब है और शादी से वो इस माहौल से बच जाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि शादी में देरी में ये डर रहेगा कि कहीं बेटियों के साथ गलत हरकत ना हो जाए. सपा सांसद ने कहा कि लड़कियों की शादी के लिए 18 की उम्र बहुत है और पढाई तो शादी के बाद भी जारी रह सकता है. उन्होंने कहा कि शादी कर देनी चाहिए ताकि उनके साथ कोई गलत हरकत न हो जाये. देखें सुप्रिया भरद्वाज की ये रिपोर्ट.