एक ज़माना था, जब राजा रजवाड़ों में बेटे-बेटियों की शादी का सिरा राजनीति से जुड़ता था. रिश्तों के बहाने अपनी ताकत में इजाफा किया जाता था. नए दौर में भी राजनेताओं की ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं, जहां रिश्ते की डोर बंधी ही इसीलिए क्योंकि दोनों परिवारों का ताल्लुक राजनीति से है. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि किसी फिल्मी हीरोइन ने पहली बार किसी राजनेता से प्यार किया हो या शादी की हो.