पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंटेलिजेंस फेलियर और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर तीखी बहस हुई. त्योहारों के दौरान दंगों और कांग्रेस की कथित नरम नीति पर भी सवाल उठे. एक वक्ता ने कहा, 'आज पाकिस्तान को पूरी तरह से निर्णायक तरीके से ऐसा ठोकना है कि ज़िन्दगी में कभी तिरछी आग करके एक आदमी उनका देख ना पाए'.