विपक्ष के नए गठबंधन 'I.N.D.I.A.' में शामिल अधिकतर पार्टियां ऐसी हैं जो या तो यूपीए की सरकार में शामिल रही हैं या फिर सरकार का बाहर से समर्थन किया है. ऐसे में विपक्ष को यूपीए की जगह गठबंधन को नया नाम देने की जरूरत क्यों पड़ी? विपक्ष की गठबंधन का 'I.N.D.I.A' नाम रखने पर कैसे बनी सहमति? देखें रिपोर्ट.