उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजे आ चुके हैं. चुनाव से पहले कई गठबंधन देखने को मिले। कुछ ऐसे थे जिन्होंने सत्ता बदल दी और कुछ ऐसे थे जिन्होंने हार का मुंह देखा। इस दौरान एक खबर जिसने सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है वो ये है कि ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हो चुकी है और वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इसीपर अब आजतक संवाददाता संतोष कुमार शर्मा ने ओमप्रकाश राजभर से बात की. इस वीडियो में देखें क्या बोले राजभर.