शरद पवार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई है. बैठक में शरद पवार ने खुद के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से इनकार कर दिया है. जिसके बाद इसके बाद ममता बनर्जी ने गोपाल कृष्ण गांधी औऱ फॉरूख अब्दुल्ला का नाम आगे किया. हालांकि बेटे उमर अब्दुल्ला ने फॉरूख के नाम पर चर्चा ना करने की बात कही. जिसके बाद एक नाम एन प्रेम चंद्रन का भी सामने आया लेकिन अभी किसी नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई है. ममता बनर्जी की ओर से बैठक के लिए 22 विपक्षी दलों को न्योता दिया गया जिसमें 17 दल के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. जहां कई धुर विरोधी एक मंच पर दिखे. देखें वीडियो.
The Opposition meeting called by West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to formulate a joint strategy for the upcoming presidential polls was held at the Constitution Club of India in Delhi on Wednesday, June 15. Watch this video to know more.