Maharashtra की सत्ता संभाले हुए Uddhav Thackeray को दस महीने होने जा रहे हैं. इन दस महीनों में ऐसे कई मौके आए जब Shivsena को समर्थन की सबसे ज्यादा दरकरार थी, लेकिन सहयोगी दल हर बार कन्नी काटते नजर आए. फिल्म अभिनेत्री Kangana Ranaut के Office पर BMC Action के चलते Shivsena निशाने पर है, लेकिन गठबंधन सरकार में सहयोगी दल Congress-NCP ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है.