पाकिस्तान के पीएम मोदी पर अमर्यादित बोल पर पटना के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि जो बिलावल भुट्टो ने टिप्पणी की वो बहुत ही शर्मनाक है और उन्होंने ये तब बोला जिस दिन 1971 में भारतीय सेना ने 90 हजार पाक सैनिकों को सरेंडर कराया था. पाकिस्तान घबराया हुआ है. जहां तक भारत की बात है तो भारत बोलता नहीं है करता है.
Patna MP and former Union Minister Ravi Shankar Prasad reacted over the Bilawal Bhutto's remark on PM Modi. He said it is very shameful and he said this on the day in 1971 when 90 thousand Pak soldiers surrendered in front of Indian army.