कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने अमेरिका के सीज़फायर के दावों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने 28 बार सीज़फायर करवाने का दावा किया है. हुडा ने कहा कि "या तो डोनाल्ड को चुप कराओ या फिर भारत में मैकडोनाल्ड को बंद कराओ." उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि अमेरिका ने आतंकवाद पर बात करने के बजाय व्यापार की धौंस दिखाई.