कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में कोलंबिया के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक कॉफी शॉप में जाकर कॉफी बनाने का तरीका सीखा. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस अनुभव का एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में राहुल गांधी कॉफी बनाने की प्रक्रिया में शामिल होते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'कॉफी बनाना जितना वे समझते थे उससे कहीं ज्यादा कठिन है. राहुल गांधी ने केरल कॉफी और मॉनसून मालाबार कॉफी का भी जिक्र किया.