गहमागहमी के बीच हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत गई है. बीजेपी संख्याबल के लिहाज कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) से पीछे थी. 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में हार गया और 16 वोट के साथ मनोज सोनकर (Manoj Sonkar)चुनावी बाजी जीतकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर निर्वाचित हो गए. चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा उम्मीदवार को वोटों का गणित पक्ष में होते हुए भी हार का सामना करना पड़ा.