बीजेपी ने वक्फ कानून पर विपक्ष के विरोध का जवाब देने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. 20 अप्रैल से 5 मई तक 'वक्फ सुधार जन जागरण अभियान' चलाया जाएगा. इस दौरान समाज के हर तबके, विशेषकर मुस्लिम समुदाय और महिलाओं से संवाद किया जाएगा. बीजेपी का दावा है कि यह कानून मुसलमानों के लिए फायदेमंद है और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा.