सैन्य कार्रवाइयों, विशेषकर पुलवामा हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर तीखी बहस छिड़ी है. चर्चा में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कोई भी लोकतंत्र अपनी सेना पर सवाल नहीं उठाता. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कांग्रेस नेताओं जैसे सिद्धारमैया, चन्नी और अन्य के बयानों का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे भारत विरोधी ताकतों को बल मिलता है.