दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की सुनवाई करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें केजरीवाल ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. उन्होंने अपनी याचिका के जरिए गिरफ्तारी और ईडी रिमांड का विरोध किया था. इस दौरान हाईकोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए कहा कि जांच एजेंसी द्वारा एकत्रित समाग्री से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी. इस पर अब बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला किया है. देखें क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.