UP Election Results 2022: करछना में समाजवादी पार्टी का किला ध्वस्त, पहली बार किसने खिलाया कमल?

UP Election Results 2022: भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर ली है. इसी बीच एक ऐसी सीट भी पार्टी के खाते में आई है, जिस पर अभी तक सपा और बसपा काबिज रही थीं. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के पीयूष रंजन निषाद के खाते में जीत आई है.

Advertisement
पीयूष रंजन निषाद ने करछना सीट से चुनाव जीत लिया है पीयूष रंजन निषाद ने करछना सीट से चुनाव जीत लिया है

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीते निषाद
  • उज्ज्वल रमण के चुनाव में दी कड़ी टक्कर

UP Election Results 2022: यूपी की 403 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत गई है. वहीं करछना की विधानसभा सीट पर सपा का किला ध्वस्त हो गया है. यहां पहली बार कमल खिला है. इस सीट पर ये कारनामा किया है निषाद पार्टी गठबंधन के पीयूष रंजन निषाद ने. पीयूष रंजन निषाद ने 8 हज़ार ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर विधायक रहे कद्दावर नेता उज्ज्वल रमण को हराया है.

Advertisement

इस सीट पर समाजवादी पार्टी से 8 बार विधायक रहे रेवती रमन के बेटे उज्ज्वल रमण 2017 में विधायक बने थे. बता दें कि 2017 में मोदी लहर में भी यहां भारतीय जनता पार्टी जीत का स्वाद नहीं चख पाई थी. करछना सीट पर सपा का अच्छा वर्चस्व था, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद ने सपा का किला ध्वस्त कर दिया है.

बिजनेसमैन हैं पीयूष रंजन

पीयूष रंजन निषाद, बीजेपी और निषाद पार्टी गठबंधन से करछना से प्रत्याशी बनाए गए थे. 2017 के चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट से करछना से चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं सके थे. बता दें कि पीयूष बिजनेसमैन हैं और भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े रहे हैं.

2004 में रेवती रमण स‍िंह ने लोकसभा चुनाव जीता

Advertisement

इस सीट पर 1996 से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच मुकाबला होता रहा है. 1993 में हुए चुनाव में इस सीट से बसपा के नंदलाल सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी. फिर 1996 और 2002 के चुनाव में सपा के ट‍िकट पर रेवती रमण स‍िंह व‍िधानसभा पहुंचे. 2004 में रेवती रमण स‍िंह ने लोकसभा चुनाव जीता. उपचुनाव में उनके बेटे उज्‍ज्वल रमण स‍िंह ने सपा के ट‍िकट पर जीत दर्ज की. 

उज्ज्वल रमण सिंह

बसपा-सपा के पाले में रही सीट

2007 में बसपा के आनंद कुमार ने इसी सीट से जीत दर्ज की. वहीं 2012 में बसपा के टिकट पर दीपक पटेल व‍िजय हुए. फिर 2017 के चुनाव में यह सीट सपा के खाते में आ गई. रेवती रमण स‍िंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह ने सपा के ट‍िकट पर चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की थी. उज्ज्वल रमण तीसरी बार करछना से विधायक के दावेदार थे, लेकिन यहां से बीजेपी का कमल खिल गया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement