कोरोना के नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने दावा किया कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान धीमा हुआ है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने पूछा कि ऐसे में सरकार लोगों को बूस्टर डोज कब लगाएगी?
राहुल गांधी ने एक आंकड़ा शेयर करते हुए सवाल किया कि अधिकांश जनसंख्या को कोरोना का टीका नहीं लगा है. ऐसे में सरकार बूस्टर डोज लगाना कब शुरू करेगी?
राहुल गांधी ने जो आंकड़ा शेयर किया उसके मुताबिक, अगर मौजूदा स्पीड से कोराना टीकाकरण हुआ तो दिसंबर 2021 के अंत तक 42 फीसदी आबादी को ही टीका लग पाएगा. जबकि टारगेट था कि साल के आखिर तक 60 फीसदी आबादी को टीका लग जाए.
देश में कितनी वैक्सीन लगी?
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अबतक (मंगलवार शाम तक) 138.96 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में लगाई गईं 57 लाख वैक्सीन खुराक भी शामिल हैं. देश में अबतक 82,97,50,222 पहली खुराक लगी हैं. वहीं 55,91,79,111 दूसरी खुराक लगाई गई हैं.
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ाई है. इस बीच भारत समेत दूसरे देशों का भी टीकाकरण पर जोर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा.
इजरायल लगाने जा रहा कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज
भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का इंतजार किया जा रहा है तो इजरायल अपने लोगों को चौथी डोज देने जा रहा है. इजरायल दुनिया का पहला देश था जिसने अपने नागरिकों को सबसे पहले कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज दी थी. और अब वैक्सीन की चौथी डोज की तैयारी भी हो रही है. इसी के साथ इजरायल दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां चौथी डोज लगाई जाएगी.
aajtak.in