'तुगलकी लॉकडाउन लगाओ...प्रभु के गुण गाओ', मोदी सरकार की कोविड रणनीति पर राहुल का तंज

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड स्ट्रेटजी पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि ''तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, घंटी बजाओ, प्रभु के गुण गाओ''

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • देश में दूसरे दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना मामले
  • राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है

देश में कोरोना के आंकड़े अब दो लाख प्रति दिन की दर से खतरनाक रफ्तार पर सवार हैं, लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो लाख नए मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटे में 2.16 लाख मामले सामने आए हैं, देश में कोरोना वायरस के कारण होती भयावह स्थिति के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड स्ट्रेटजी पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि ''तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, घंटी बजाओ, प्रभु के गुण गाओ यही है सरकार की कोविड रणनीति'' इस ट्वीट को आप यहां भी देख सकते हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-

स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।

स्टेज 2- घंटी बजाओ।

स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021

राहुल गांधी ने इससे पहले भी देश की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कल कहा ''ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं हैं, बस एक उत्सव का ढोंग है. PMCares?''

राहुल ने प्रधानमंत्री को प्रचार मंत्री कहते हुए भी कोरोना को लेकर उनकी तैयारियों की आलोचना की थी. राहुल ने हाल ही में कहा था ''मोदी जी आपने कहा था, कोरोना की लड़ाई में 18 दिन में जीती जाएगी. आपने घंटी बजवा दी, थाली बजवा दी, मोबाइल फोन की लाइट बजवा दी. लेकिन कोरोना बढ़ता गया और अब दूसरी लहर में लाखों लोग कोरोना के शिकार हो गए, जिसको भी वैक्सीन की जरूरत है, उन्हें वैक्सीन दिलवाइए. वैक्सीन का निर्यात बंद करिए, गरीबों को आर्थिक सहायता दीजिए.''

Advertisement

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. CM भूपेश बधेल ने कहा है ''कोरोना संकट से जूझने के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. जांच और वैक्सीनेशन में छत्ती‌सगढ़ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों मे से एक है. अगर हमें एक सप्ताह पहले ही पर्याप्त संख्या में वैक्सीन मिल जाएं तो हम और बेहतर कर सकते हैं. भाजपा ने पहले ताली-थाली बजवाई, मोमबत्ती जलाई, पटाखे फोड़े और अब वे गाल बजा रहे हैं. संकट का समय है वे अफवाह फैलाना बंद करें. आरोप लगाने से पहले आंकड़े देकर बताएं कि कौन सा भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ से बेहतर कर रहा है.''

भूपेश बघेल ने आगे कहा ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश से अपील की थी कि टीका उत्सव मनाया जाए. थाली-ताली बजाने वाले लोग टीका उत्सव के लिए नहीं निकले. कल सर्वदलीय बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं आए. भाजपा के लोगों ने अब मोदी जी की बात मानना बंद कर दिया है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement