'80 लाख देकर बन सकते हैं सब-इंस्पेक्टर...' बेल्लारी में राहुल का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर पास हो सकते हैं. अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

सुप्रिया भारद्वाज

  • ,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आज 38 दिन पूरे हो गए हैं और 1000 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा हो गया है. इस मौके पर कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया और यात्रा के अनुभव शेयर किए. इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, कहां गए 2 करोड़ रोजगार? उल्टा, करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. यात्रा में मैं कई युवाओं से पूछता हूं कि क्या तुम्हें भरोसा है कि कॉलेज के बाद तुम्हें नौकरी मिलेगी? जवाब मिलता है- हमें भरोसा नहीं है, हमें नहीं लगता कि हमें नौकरी मिलेगी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा- 'कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर पास हो सकते हैं. अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि हम भाईचारे के लिए चल रहे हैं लेकिन इस यात्रा में दो चार और भी मुद्दे हैं. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बहुत से युवाओं से मिला. कर्नाटक सरकार को 40% कमीशन का नाम दिया है. जो भी काम करवाना है 40% कमीशन देकर करवाया जा सकता है.

पीएम बताएं अब हमारी माताओं-बहनों को क्या करना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि आप अब तक की सबसे अधिक कीमतों का सामना कर रहे हैं. दाम बढ़ते रहते हैं, रुकते नहीं. पीएम अपने भाषणों में कहा करते थे सिलेंडर की कीमत 400₹ है. अपने हर भाषण में बताते थे कि कैसे हमारी मां-बहनें ₹400 सिलेंडर के कारण पीड़ित हैं. अब उस सिलेंडर की कीमत 1,000₹ है. अब पीएम क्यों बताते हैं कि हमारी माताओं और बहनों को क्या करना चाहिए?

Advertisement

पहली बार किसानों को जीएसटी देना होगा

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ बेरोजगारी तो दूसरी तरफ महंगाई है. अपने पूरे भ्रमण के दौरान मैं किसानों से मिलता रहा हूं और उनसे उनकी स्थिति के बारे में पूछ रहा हूं. किसान बिना मदद के पैसा नहीं कमा सकते. और किसानों की मदद करने के बजाय पहली बार भारत के किसानों को जीएसटी देना होगा. किसानों ने किसानों से कहा कि उन्हें एमएसपी नहीं मिल रहा है. ये स्थिति हमारे देश भर के किसान झेल रहे हैं. 

चलना शुरू किया तो अब आसान लगने लगा

राहुल ने कहा कि कुछ दिनों से हम भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे हैं. 3500 किमी का सफर है. शुरुआत कन्याकुमारी से की, फिर केरल और अब कर्नाटक आ गए हैं. शुरुआत में हम सबने और मैंने भी सोचा था कि 3,500 km चलना आसान बात नहीं है. जब हमने चलना शुरू किया, तब ये काफी आसान लगने लगा था. ऐसा लग रहा था कि कोई ना कोई शक्ति पीछे से इस यात्रा को आगे के ओर धकेल रही है. ये यात्रा हमने क्यों शुरू की, इस का क्या मतलब है , क्या लक्ष्य है और जो हमको रोज मदद मिल रही है, वो क्यों है? और ये जो शक्ति हमको क्यों मदद कर रही है? ये सवाल उठाते हैं.

Advertisement

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा देश को कमजोर कर रही

राहुल ने कहा कि हमने इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया, क्योंकि हजारों लोगों को लग रहा है कि भाजपा/ RSS की विचारधारा देश को तोड़ रही है. कमजोर कर रही है. ये हिंदुस्तान पर एक तरह से आक्रमण है. जब भी यात्रा में थकान होती है, तब कोई ना कोई दौड़ता हुआ आता है और मदद करके चला जाता है. कभी छोटा सा बच्चा कुछ कह देगा, कभी कोई विकलांग व्यक्ति आकर कुछ कह देगा, कभी कोई बुजुर्ग आकर कुछ कह देगा, उन शब्दों से मदद मिल जाती है.

किसी को चोट लगती है तो सब उसकी मदद करते हैं

राहुल ने कहा कि इस यात्रा में आपको नफरत दिखाई नहीं देगी, यात्रा में आपको हिंसा नहीं मिलेगी. भीड़ में जब कोई गिर जाता है, जब किसी को चोट लगती है, सब उसकी मदद करते हैं. उससे ये नहीं पूछा जाता कि किस धर्म के हो, किस जाति के हो. हम 1 महीने से यात्रा में चल रहे हैं. इस यात्रा में अलग-अलग धर्म के लोग, अलग-अलग जाति के लोग, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं; सब एकजुट होकर चल रहे हैं. 

आज 1000 किमी का पैदल सफर पूरा

वहीं, आज की यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा हलकुंडी मठ से शुरू हुई और बल्लारी की ओर बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी साथ चल रहे हैं. 3,750 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा ने आज 1,000 किमी पूरा कर लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के मैसूर में यात्रा में शामिल हुईं थीं.

Advertisement

चार राज्यों को पार कर गई यात्रा

खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान 17 अक्टूबर को होगा. इस चुनाव में एक अन्य उम्मीदवार शशि थरूर को राहुल गांधी के साथ तिरुवनंतपुरम और केरल के जिलों में चलते देखा गया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और चार राज्यों - तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से पार हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा 9 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.

महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर शरद पवार कर सकते हैं स्वागत

कांग्रेस सूत्र दावा कर रहे हैं कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत कर सकते हैं. यह दूसरा मौका होगा जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष का कोई शीर्ष नेता नजर आएगा. इससे पहले 7 सितंबर को तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को यात्रा शुरू होने पर कन्याकुमारी में राहुल गांधी को तिरंगा सौंपते हुए देखा गया था. 

12 राज्यों से गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. वायनाड के सांसद राहुल यात्रा में अपनी जनसभाओं के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की बात करते रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement