गधों से शेरों को मरवा दिया... नवजोत सिंह सिद्धू पर बरसे कांग्रेस के सांसद

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बिट्टू से सिद्धू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उनका नाम मत लीजिए, हम सुना था कि गीदड़ इकट्ठा होकर शेर का शिकार करते हैं, लेकिन उन्होंने गधों से शेरों को मरवा दिया.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू  (फाइल फोटो) नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • रवनीत सिंह बिट्टू ने साधा सिद्धू पर निशाना
  • बिट्टू बोले- सिद्धू ऐसी मिसाइल हैं, जो चलती भी घर में है

पंजाब में मिली हार के बाद कांग्रेस के तमाम नेता प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. अब कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. बिट्टू ने कहा, सिद्धू का तो नाम मत लीजिए. उन्होंने गधों से शेरों को मरवा दिया. इससे ज्यादा में क्या कहूं?

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, हमारी पार्टी वो है, जिसके आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए 35000 लोग शहीद हो गए. जब उस समय पार्टी मुसीबतों से निकल गई, तो अब सिद्धू जैसों की वजह से हुई स्थिति से भी हम निपट लेंगे. 
 
बिट्टू ने कहा, आप सिद्धू साहब जैसों की बात क्यों छेड़ते हैं. उन्होंने कहा, हाल ही में भारत की एक मिसाइल गलती से चल गई. लेकिन वो सही तरह पाकिस्तान चली गई. लेकिन सिद्धू ऐसी मिसाइल हैं, जो चलती भी घर में है. बिट्टू ने कहा, पता नहीं, ये भी हो सकता है कि बीजेपी ने ये (सिद्धू) मिसाइल हमारे यहां भेज दी हो. ये हमारे परिवार में आकर हमारे घर में ही फट गई. किसी भी नहीं छोड़ा इसने. 

Advertisement

'मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड'

बिट्टू ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब कोई रिकॉर्ड बनता है, तो फूल माला चढ़ाई जाती है. ये फूल माला हम पीएम मोदी के लिए लाए हैं. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों की सेंचुरी लगाई है. 56 inch की छाती वाले पीएम मोदी ने गैस सिलेंडर 1000 के पार पहुंचा दिया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement