'हर कश्मीरी PM मोदी का फैन', J&K वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष बोलीं- धारा 370 के साथ काले युग का हुआ अंत

साल 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर घाटी आ रहे हैं. व​ह इससे पहले 3 फरवरी, 2019 को कश्मीर घाटी के दौरे पर आए थे. तब उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. 

Advertisement
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख़्शां अंद्राबी. (PTI Photo) जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख़्शां अंद्राबी. (PTI Photo)

aajtak.in

  • अनंतनाग,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होने वाली मेगा रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ेगी. आयोजन स्थल के आसपास और पूरे श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. रियल टाइम सर्विलांस के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं, साथ ही व्यापक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित करने के लिए जवान पैदल और नावों पर नियमित गश्त कर रहे हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी का कहना है, 'हमारे प्यारे प्रधानमंत्री 7 मार्च को कश्मीर आ रहे हैं. हर कश्मीरी उनका गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता है. न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं बल्कि जनता भी उतनी ही उत्साहित है...कश्मीर के पुरुष और महिलाएं कह रहे हैं कि उनका बेटा... भाई आ रहा है और वे उसे देखना चाहते हैं. कश्मीरी हमेशा सकारात्मक रहे हैं और सच्चाई के साथ खड़े रहे हैं'. 

'यहां के सभी वोट केवल पीएम मोदी के लिए होंगे'

दरख्शां अंद्राबी ने कहा, 'कश्मीरियों को लगता है कि 5 अगस्त (2019) के बाद 35 साल बाद काला युग खत्म हो गया. हर कश्मीरी पीएम मोदी और उनकी नीतियों का प्रशंसक है... यहां के सभी वोट केवल पीएम मोदी के लिए होंगे... फिर से एक बार, मोदी सरकार और 400 के पार'. साल 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर घाटी आ रहे हैं. पीएम मोदी इससे पहले 3 फरवरी, 2019 को कश्मीर घाटी के दौरे पर आए थे. तब उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को श्रीनगर में करेंगे रैली

जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने कहा, 'यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि प्रधानमंत्री आएं और उन्हें संबोधित करें. अब 7 मार्च को वह एक रैली को संबोधित करेंगे'. प्रधानमंत्री मोदी इस साल 20 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर आए थे, जब उन्होंने जम्मू में एक रैली को संबोधित किया था और 32,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया था. पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्व रखता है, क्योंकि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों में नया कश्मीर को अपनी प्रमुख उपलब्धियों में से एक के रूप में प्रदर्शित करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement