सपा ने बताया मास्क, तेज प्रताप ने यदुवंशी का सम्मान... BJP के यादव CM पर यादव प्रभुत्व वाली दो बड़ी पार्टियों का रिएक्शन क्या है?

मोहन यादव की मध्य प्रदेश के सीएम की कुर्सी पर ताजपोशी के बाद यूपी और बिहार की सियासत गर्मा गई है. कोई इसे यूपी-बिहार की यादव पॉलिटिक्स से जोड़ रहा है तो कोई सोशल इंजीनियरिंग बता रहा है. बीजेपी के इस दांव पर सपा और आरजेडी जैसी यादव प्रभुत्व वाली दो बड़ी पार्टियों का रिएक्शन क्या है?

Advertisement
तेज प्रताप यादव, मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो) तेज प्रताप यादव, मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है. मोहन यादव के शपथ ग्रहण के साथ ही ये बहस तेज हो गई है कि इसका हिंदी पट्टी के दो बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार की यादव पॉलिटिक्स पर क्या असर होगा? उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सियासत का आधार ही यादव वोट बैंक है. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने को लेकर यादवों के प्रभुत्व वाली इन दोनों पार्टियों का रिएक्शन क्या है?

Advertisement

सपा ने बताया एंटी मंडल ताकतों का मास्क

सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दिन पहले एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर थे. अखिलेश यादव से मोहन यादव को सीएम बनाए जाने को लेकर भी सवाल हुआ. अखिलेश यादव ने मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि आपको एक बड़ी पार्टी ने बड़े पद पर बैठाया है. पिछड़ा, दलित और आदिवासी सबसे अधिक मध्य प्रदेश में हैं. मुझे उम्मीद है कि इस कुर्सी पर बैठकर आप इन वर्गों का खयाल रखेंगे. मुझे उम्मीद है कि पहली ही कैबिनेट का फैसला पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने का होगा.

ये भी पढ़ें- 'यादव भगवान कृष्ण के वंशज, सम्मान मिलना अच्छा है', मोहन यादव के CM बनने पर बोले तेज प्रताप

वहीं, सपा प्रवक्ता सुनील सिंह यादव साजन ने मोहन यादव की सीएम पद पर ताजपोशी को एंटी मंडल ताकतों के लिए मास्क बताया है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि किसको सीएम बनाना है, नहीं बनाना है, ये बीजेपी का आंतरिक मसला है. क्या मोहन यादव मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर पाएंगे? उन्होंने ये भी दावा किया कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने का यूपी की सियासत पर कोई असर नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'सीता माता का अपमान किया था, भूलेंगे नहीं यदुवंशी', मोहन यादव पर भड़के जेडीयू नेता

तेज प्रताप ने बताया यदुवंश का सम्मान

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. तेज प्रताप ने कहा है कि यादव भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं. अब यादवों को मान-सम्मान मिल रहा है तो अच्छी बात है. तेज प्रताप से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि मोहन यादव को सीएम बनाए जाने का बिहार में कोई असर नहीं होगा. यहां लालू यादव के सामने कोई टिकने वाला नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement