2024 में मोदी को वोट दिलाएगा कौन सा मुद्दा, काम या चेहरे पर पड़ेंगे वोट?

साल 2024 को लेकर भाजपा और पीएम मोदी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में सवाल है कि 2024 में जनता किस मुद्दे पर मोदी को फिर वोट कर सकती है. कोई मुद्दा है या सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर वोट डाले जाएंगे. 15 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2023 तक इंडिया टुडे सी-वोटर ने सर्वे कर देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में जनता का मूड जानने की कोशिश की. इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • ,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

साल 2024 को लेकर भाजपा और पीएम मोदी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में सवाल है कि 2024 में जनता किस मुद्दे पर मोदी को फिर वोट कर सकती है. कोई मुद्दा है या सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर वोट डाले जाएंगे. इंडिया टुडे सी-वोटर ने सर्वे कर देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में जनता का मूड जानने की कोशिश की. इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी.

Advertisement

2024 में कौन सा मुद्दा बीजेपी को सबसे ज्यादा मदद करेगा? 

इसके जवाब में 33 फीसदी लोगों ने कहा कि वो भारत को नंबर 3 अर्थव्यवस्था बनाने की पीएम की गारंटी को लेकर वोट करेंगे. वहीं 17 फीसदी लोगों ने राम मंदिर का मुद्दा सबसे बड़ा माना है. वहीं 12 फीसदी लोगों ने UCC को लागू करने का भाजपा का वादा एक अहम मुद्दा माना है.  

देश का मिजाजः सर्वे के पूरे नतीजे जानने के लिए सबस्क्राइब करें इंडिया टुडे मैग्जीन, क्लिक करें

आप 2024 में भाजपा को क्यों वोट करेंगे? 

इस सर्वे के दौरान लोगों से सवाल किया गया कि वो 2024 के चुनावों में भाजपा को क्यों वोट करेंगे? तो 44 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को इसका सबसे बड़ा कारण बताया. वहीं 22 फीसदी लोगों ने विकास को मुद्दा बताया और कहा कि वो देश में हुए विकास के लिए भाजपा को  फिर वोट करेंगे. इसी के अलावा 14 फीसदी लोगों भाजपा की हिंदुत्ववादी छवि से प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि वे इसी वजह से भाजपा को फिर वोट करेंगे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: पब्लिक की नजर में क्या हैं मोदी सरकार की सबसे बड़ी खूबियां? कहां खा रही मात? 

2024 में कौन सा मुद्दा बीजेपी को सबसे ज्यादा मदद करेगा?  

भारत को नंबर 3 अर्थव्यवस्था बनाने की पीएम की गारंटी

33%   

राम मंदिर

17%   

यूसीसी का कार्यान्वयन

12%   

आप 2024 में बीजेपी को वोट क्यों देंगे?   

पीएम मोदी

44%   

विकास    

22%   

हिंदुत्व

14%   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement