कुमार विश्वास-अलका लंबा के खिलाफ हुई कार्रवाई पर बोले नवजोत सिद्धू- केजरीवाल की कठपुतली बनी सरकार

कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर पंजाब सरकार को अरविंद केजरीवाल का कठपुतली बता दिया है.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • कुमार विश्वास ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी
  • अलका लांबा बोलीं- आवाज दबाई जा रही

बुधवार को पंजाब पुलिस के एक्शन ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. पंजाब पुलिस सुबह के वक्त गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंच गई. इसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा के आवास पर भी पंजाब पुलिस ने दस्तक दी. अब इस एक्शन को विपक्ष लगातार बदले की कार्रवाई बता रहा है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब सरकार पर तंज कसा है.

Advertisement

ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है कि पंजाब सरकार तो केजरीवाल की कठपुतली की तरह काम कर रही है. कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ की गई कार्रवाई साफ बताती है कि ये सरकार अपने विरोधियों को चुप करना चाहती है. कांग्रेस अलका जी के साथ खड़ी हुई है.

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार (20 अप्रैल) सुबह अचानक से पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंच गई थी. खुद विश्वास ने ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी.

उन्होंने लिखा था कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.

Advertisement

इसके कुछ समय बाद ही पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर भी दस्तक दी थी. उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. वैसे अलका लांबा ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. तब उन्होंने कुमार विश्वास के खिलाफ हुई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि अब समझ आ रहा होगा कि AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी. BJP की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.

अब राजनीतिक विरोधियों के हमले में एक बाद कॉमन चल रही है. हमला मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह सीधे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर किया जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हीं के इशारों पर पंजाब पुलिस विरोधियों के खिलाफ ये कार्रवाई कर रही है. अभी तक खुद केजरीवाल या फिर भगवंत मान ने इस कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement