कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर एक नया परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आपातकाल के दौरान संविधान नष्ट हो गया था और हमने संविधान में विश्वास बहाल किया है. हर राज्य को संविधान हत्या दिवस मनाना चाहिए. खड़गे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि जो बीत चुका है, उसे आप बार-बार उठाकर क्या हासिल करना चाहते हैं?
खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि जिनका देश की आज़ादी में कोई योगदान नहीं रहा, वही लोग अब संविधान के खिलाफ बातें कर रहे हैं. भाजपा संविधान बचाओ यात्रा से घबरा गई है, क्योंकि वो जानती है कि जनता अब सवाल पूछ रही है.
मंहगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे मुद्दों पर जवाब नहीं: खड़गे
खड़गे ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग शासन करने में नाकाम हैं, उनके पास न तो मंहगाई पर जवाब है, न ही बेरोजगारी पर, और न ही नोटबंदी जैसे फैसले पर.
सर्वदलीय बैठक में नहीं आते, रैलियों में व्यस्त
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि आप कहते हैं 'एक भारत श्रेष्ठ भारत', मगर जब सर्वदलीय बैठक होती है तो आप नहीं आते. पहलगाम पर बैठक बुलाई गई थी, लेकिन आप किसी छोटे राज्य में जाकर रैली कर रहे थे.
मणिपुर को लेकर फिर सवाल
खड़गे ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इतनी सारी सुविधाएं किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिलीं, जितनी आज आपको मिल रही हैं. फिर भी आप मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में नहीं जाते, जहां हिंसा की आग अब भी ठंडी नहीं हुई.
विश्वगुरु और ट्रंप की राजनीति
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधों को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये खुद को विश्वगुरु कहते हैं और ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया. खड़गे ने कहा कि सच्चाई ये है कि ट्रंप आपको डरा रहे हैं और आप उनके चुनाव में प्रचार करते हैं.
मौसमी सिंह