INDIA गठबंधन की बैठक कल, 14 पार्टियों के नेता होंगे शामिल

इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम.के स्टालिन, नीतीश कुमार समेत 14 पार्टियों को नेता बैठक में हिस्सा लेंगे. सुबह 11:30 बजे होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग में सभी नेता एक दूसरे से बातचीत करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे.

Advertisement
INDIA गठबंधन की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है INDIA गठबंधन की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की कवायद में जुटी विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन की बैठक कल शनिवार को होनी है. इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एम.के स्टालिन, नीतीश कुमार समेत 14 पार्टियों को नेता बैठक में हिस्सा लेंगे. सुबह 11:30 बजे होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग में सभी नेता एक दूसरे से बातचीत करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे. 13 जनवरी को होने वाली ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कारण, इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने पर भी सहमति बन सकती है. हालांकि अभी बैठक के एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

बता दें कि विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन की पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक दिल्ली में भी हो चुकी है. पहली मीटिंग बिहार के पटना में 23 जून को हुई थी. वहीं दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी. तीसरी बैठक मुंबई में 31 और 1 सितंबर को हुई थी. चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई थी. इन बैठकों में पार्टियों को एक साथ लाने से लेकर सीट बंटवारे तक की चर्चा हो चुकी है. हालांकि राज्यवार सीट बंटवारा का मामला अभी फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मुद्दे को सुलझाने का काम किया जाएगा.

बता दें कि राज्यवार सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों की अलग-अलग बैठकें भी हो चुकी हैं. अभी तक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठकें हो चुकी हैं. कई राज्यों में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement