इधर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, विपक्ष का इंडिया गठबंधन सीटों के बंटवारे पर लगातार मंथन कर रहा है. इस बीच, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें ऑफर की गई हैं. लेकिन, क्यों? दरअसल, टीएमसी इसके पीछे कांग्रेस को मिले वोटों का हवाला दे रही है.