पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते नेता आरोप प्रत्यारोप और प्रचार में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दूसरी तरफ अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हैं. वहीं सीएम योगी मेरठ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यूपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात और महोबा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
यूपी में जहां विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. वहीं उत्तरप्रदेश में MLC (लोकल बॉडी) चुनाव का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि यूपी में 36 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी. जानकारी के अनुसार 12 मार्च को इन MLC के चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे.
यूपी में स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों (MLC) का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है. इसी दौरान सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं. 3 और 7 मार्च को मतदान की प्रक्रिया होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 36 एमएलसी सीटों का विवरण और मतदाता सूची की जानकारी सरकार से मांगी थी.
शाहजहांपुर में शुक्रवार को जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा हर चुनाव में वादे करते थे पर कभी पूरे नहीं किए. लेकिन पीएम मोदी ने रिपोर्टकार्ड के आधार पर चुनाव का चलन शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने खुद को किसान नेता कहलवाया, ये बताएं कि अब तक क्या किया. पिछली सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है.
UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को AIMIM ने सातवीं सूची जारी कर दी. लिहाजा 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. (इनपुट-आशीष)
UP Assembly Election:यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है. कुल सात चरणों की वोटिंग की प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित होंगे. लिहाजा पार्टियां चुनावी रण में अपने प्रत्याशी उतारने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा ने बाराबंकी से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
1- बाराबंकी सदर सीट से-अरविंद मौर्या
2- कुर्सी सीट से- Mla सकेंद्र प्रताप वर्मा
3- रामनगर से Mla शरद अवस्थी
4- दरियाबाद से Mla सतीश शर्मा
5- हैदरगढ़ से दिनेश रावत
(बता दें कि हैदरगढ़ से मौजूदा भाजपा विधायक बैजनाथ रावत का टिकट कटा है)
6- ज़ैदपुर से अम्बरीष रावत (इनपुट-रेहान मुस्तफा)
UP Election 2022: यूपी में सियासी मैदान में पार्टियां दिन-रात अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसके तहत समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. लखनऊ की मिहलाबाद से सुशीला सरोज को तो बदायूं से रईस अहमद को टिकट दिया गया है.
उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर कैंपेन किया.
यूपी चुनाव के लिए मायावती 6 फरवरी को अलीगढ़ में जनसभा करेंगी. अलीगढ़ के नुमाईश ग्राउंड में यह जनसभा होगी. बता दें कि 31 जनवरी तक चुनावी सभा में 500 लोगों की परमिशन दी गई है. (इनपुट - अकरम खान)
बहुजन समाज पार्टी ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. लखनऊ समेत हरदोई, उन्नाव सीतापुर, फतेहपुर, बांदा रायबरेली, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. इसके अलावा चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने लखनऊ समेत अवध की सीटों पर 15 और प्रत्याशी घोषित किए.
पंजाब चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुमनजोत नाम की महिला ने खुद को सिद्धू की बहन बताया है. उन्होंने कहा कि मैं नवजोत सिधु की बड़ी बहन हूं. सिद्धू से 15 साल बड़ी हूं. उन्होंने दावा किया कि पिता के घर पर सिद्धू ने कब्जा कर लिया था. रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मां की मौत हुई. उन्होंने सिद्धू को निर्दयी बताया.
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं, वहीं सपा अध्यक्ष जिन्ना की बात करते हैं. कहा गया कि सपा ने अपराधियों को यूपी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.
अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले RLD के जयंत चौधरी ने आजतक से खास बातचीत की. वह बोले कि
यह चुनाव सिर्फ मेरे लिए जरूरी नहीं है, यह चुनाव देश के अस्तित्व के लिए जरूरी है. किसान, जिनके साथ न्याय नहीं हुआ है कई सालों से उनमें चेतना जगी है. वे लोग चाहते हैं कि RLD आगे बढ़े.
अमित शाह के घर गलत चुनने वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि शाह ने बात तो मीठी की लेकिन उसके पीछे उनकी मंशा राजनीतिक साजिश वाली लगी. जयंत ने कहा कि शाह चाहते हैं कि जाट वोट बंट जाए, जबकि RLD जाट राजनीति नहीं करती. जयंत ने आगे कहा कि शाह हमें जाट नेता का टैग देना चाहते हैं जो कि वहां तक ही सीमित नहीं है. साथ ही शाह अल्पसंख्यक वर्ग को गलत संदेश देना चाहते हैं.
हम भाईचारे, लोगों को जोड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी कैराना पलायन आदि का जिक्र करके उस बंटवारे को जिंदा रखना चाहती है.
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के फरीदपुर में डोर टू डोर जन संम्पर्क करेंगे. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी करेंगे. पिछले हफ्ते ऐन वक्त पर नड्डा का दौरा कैंसिल हो गया था.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज लालकुआं में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हरीश रावत कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभालने के साथ ही लालकुआं सीट से चुनावी मैदान में हैं.
यूपी के फिरोजाबाद जनपद में भाजपा का प्रचार करने गई भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को लोगों ने प्रचार करने नहीं दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी के सामने अखिलेश यादव के लिए जमकर नारे लगाए गए. भारतीय जनता पार्टी ने जसराना विधानसभा के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी घोषित किया है. (रिपोर्ट: सुधीर शर्मा)
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की सूची जारी की. राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा गठबंधन में यूपी चुनाव लड़ रही है.
गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रहेंगे. यहां शाह सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वह घर-घर संपर्क, पूर्व सैनिकों संग बैठक, महिला समूह संग भी बैठक करेंगे.
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह ने जयंत को बीजेपी संग आने का न्योता दिया था, इसपर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया जा सकता है. यूपी चुनाव 2022 में जयंत चौधरी की RLD ने अखिलेश यादव संग गठबंधन किया है.
सीएम योगी आज मेरठ-हापुड़ में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. इससे पहले वह 12.30 के करीब मेरठ जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. फिर मेरठ के कंकरखेड़ा में डोर टू डोर कैंपेन होगा. इसके बाद 2 बजे करीब मेरठ- हस्तिनापुर में मतदाता संवाद कार्यक्रम है. इसके बाद 3.30 के करीब हापुड़- गढ़मुक्तेश्वर में मतदाता संवाद कार्यक्रम होगा.