जितिन प्रसाद के BJP में जाने को कांग्रेस के नेताओं ने माना झटका, दी ये नसीहत

कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रीय दल है.

Advertisement
जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. (फाइल फोटो) जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • कुलदीप बोले- कांग्रेस को अपना जन नेता पहचाना चाहिए
  • संजय झा बोले- कांग्रेस के असंतुष्ट नेता बीजेपी में जा रहे
  • अमित शाह की जगह मैं होता तो मैं भी यही करता- संजय

जितिन प्रसाद के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के नेताओं ने इसे अपनी पार्टी के लिए झटका माना है. कुछ नेताओं ने तो नसीहत भी दी है. कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है.

उन्होंने कहा कि हमने उन नेताओं को पार्टी खो रही है जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी कर सकते थे. मैं इस बात से सहमत हूं कि संकट की इस घड़ी में उन्हें कांग्रेस छोड़कर नहीं जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस को जन नेताओं की पहचान करनी चाहिए और उन्हें मजूबत करना चाहिए ताकि फिर से वापसी की जा सके.

Advertisement

कांग्रेस नेता संजय झा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना बीजेपी के लिए फायदे भरा है और कांग्रेस का नुकसान है. मैंने हाल ही में जितिन प्रसाद से बात की थी. जितिन जी एक सभ्य और सौम्य हृद्य वाले शख्स हैं. आप बीजेपी पर कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने का आरोप नहीं लगा सकते. अगर अमित शाह की जगह मैं भी होता तो मैं भी यही करता. यही राजनीति है.

इसपर भी क्लिक करें- सिंधिया के बाद जितिन भी हुए भाजपाई, पायलट को रोकना अब कांग्रेस के लिए चुनौती

कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रीय दल है. उन्होंने कहा कि अगर आज देश में कोई संस्थागत दल है, वो बीजेपी है. बाकि दल व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के दल हो गए हैं, लेकिन बीजेपी एक राष्ट्रीय दल है. हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके लिए अगर कोई नेता मजबूती के साथ खड़ा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement